Email: nationguna@gmail.com Phone: (07542)401776 ,89896 07134
गुना ग्वालियर संभाग में स्थित है। जिले में गुना, आरोन, राघौगढ, मधुसूदनगढ़ , बमोरी, चाचोड़ा एवं कुंभराज सात तहसीलें तथा गुना, आरोन, राघौगढ, चाचोड़ा , बमोरी पांच विकासखण्ड है।
गुना जिला भारत के हृदय भाग मध्यप्रदेश के उत्तर पश्चिम भाग में मालवा के पठार पर 240 - 390 अंक्षाश एवं 770 - 210 देशांतर में स्थित है। गुना के उत्तर में शिवपुरी , पूर्व में अशोकनगर, विदिशा पश्चिम में कोटा दक्षिण में राजगढ, भोपाल जिले है। जिले का क्षेत्रफल 11065 वर्ग कि0मी0 है, इसमें 27.7 प्रतिशत वन क्षेत्र है। यह जिला समुद्र की सतह से 476 मीटर ऊॅचाई पर बसा है। जिले के पूर्वी भाग में बुन्देलखण्ड का पठार, पश्चिम में मालवा का पठार, मध्य में चौरस मैदान है। यहां की भूमि उपजाऊ है। विन्ध्यांचल पर्वत की श्रेणियां गुना, बजरंगगढ, राघौगढ, चांचैडा में फैली है।
जिले की मुख्य नदियां पार्वती, सिंध, कूनो,चौपट ,घोडापछाड आदि है। पार्वती नदी राजगढ जिले से होकर गुना में प्रवेश करती है, जिले में 80 मील बहती हुई राजस्थान में चम्बल नदी में मिलती है। सिंध नदी विदिशा जिले से गुना में प्रवेश करती है। यह 48 मील जिले में बहती हुई उत्तरप्रदेश में यमुना नदी में मिल जाती है, इसकी सहायक नदियां सोन, पुंज एवं कावेरी है। कूनों नदी गुना के पाटई गांव से निकलती है, शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में इसका विशाल रूप देखने को मिलता है जहाँ यह चम्बल नदी में मिलती है।
गुना ग्वालियर संभाग में स्थित है। जिले में गुना, आरोन, राघौगढ, मधुसूदनगढ़ , बमोरी, चाचोड़ा एवं कुंभराज सात तहसीलें तथा गुना, आरोन, राघौगढ, चाचोड़ा , बमोरी पांच विकासखण्ड है। जिले में आबाद ग्रामों की संख्या 1264 तथा कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 425 है। साथ ही जिले में 5 जनपद पंचायतें तथा 2 नगरपालिका एवं 3 नगर पंचायतें हैं | गुना में विधानसभा सीटो की कुल संख्या 4 है। नीचे दिए गये ग्राफ में विकासखंड व संबद्ध तहसीलों की सूची सम्मिलित है-