WITH COLLECTOR SIR,
DAINIK BHASKAR GROUP
SCHOOL EXCELLENCE AWARD
Excellent presentation of students of Nation School on Bharat Parv
Republic Day,
26 jan 2024
गणतंत्र दिवस की संध्या पर मानस भवन गुना में लोकतंत्र का लोकोत्सव ‘भारत पर्व’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसी कार्यक्रम में नेशन उ.मा.वि. के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति की अतिथियों द्वारा अत्यंत प्रशंसा की गई। सभी दर्शकों द्वारा भी प्रस्तुति को सराहा गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न कलाकारों द्वारा देश भक्ति गीत एवं सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सविता अरविंद गुप्ता एवं अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, अतिरिक्त मुक्त कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह, रोजगार अधिकारी श्री बी.एस.मीना, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीएस सिसोदिया, डीपीसी श्री ऋषि शर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री दिनेश चंदेल एवं शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन प्राचार्य सीएम राइज श्री आशीष टांटिया द्वारा किया गया |
Independence Day
Celebrations
15 august 2023
Independence Day was celebrated in all its solemnity and grandeur at Nation School , Guna on 15 Aug. The students saluted the National Flag and pledged themselves to upholding the honour and integrity, diversity and uniqueness that is “ India”.